जेसीआई शाहगंज सिटी का जेसी सप्ताह सम्पन्न

Share

ग्रेट डे सेलिब्रेशन में बरसे अवार्ड, संस्थापक जयंती पर दी श्रद्धांजलि

जौनपुर शाहगंज।
सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा मनाया गया जेसी सप्ताह सोमवार की रात भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। ज्योत्स्ना मैरेज लॉन में आयोजित ग्रेट डे सेलिब्रेशन एवं अवार्ड नाइट में संस्थापक की जयंती मनाई गई और उत्कृष्ट योगदान देने वाले जेसी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजकुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रहरि और नेशनल कोऑर्डिनेटर अविनाश जायसवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपा सेठ और संचालन सौरभ सेठ व आयुष्मान ने किया।

छह दिनों तक चले सामाजिक व जनोपयोगी कार्यक्रमों की रिपोर्ट चेयरमैन उज्ज्वल सेठ ने प्रस्तुत की। इस दौरान प्रतियोगिताओं के विजेताओं, आयोजन समितियों और सहयोगियों को भी पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. मिश्रा ने कहा कि जेसीआई केवल एक संस्था नहीं, बल्कि सीखने और नेतृत्व गढ़ने का मंच है। विशिष्ट अतिथि अग्रहरि ने समाजसेवी कार्यक्रमों की सराहना की।

इस अवसर पर बेजुबान संस्था से जुड़े समाजसेवी अभिलाष आर्य व उनकी टीम को भी विशेष सम्मान दिया गया। विवेक सोनी और अमृता जायसवाल ने जेसी आस्थाओं का पाठ किया, जबकि शिवा दीक्षित ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर माहौल को भावपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र बना फैशन शो, जिसमें दिवाकर मिश्रा मिस्टर जेसी, अन्नू गुप्ता मिसेज जेसिरेट और अर्पित गुप्ता मिस्टर जेजे चुने गए।

समारोह में पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता जायसवाल, डॉ. एस.एल. गुप्ता, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य आर.बी. श्रीवास्तव, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशीष मौर्या सहित अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।

अंत में कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र जायसवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!