जौनपुर। थानागद्दी ( पंकज सीबी मिश्रा ) : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विगत एक माह से भारी बिजली किल्लत से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उमस भरी गर्मी मे बिजली कटौती से बौखलाये ग्रामीणों ने मंगलवार के सुबह बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय का घेराव किया था और आश्वासन मिलने पर हटे। लगातार बिजली कटौती व बार बार हर पांच मिनट पर बिजली ट्रिप कर जाने से जनता का सब्र टूट गया। टंडवा फीडर के एसडीओ की आफिस थानागद्दी क्षेत्र के बम्बावन गेट के पास जहा क्षेत्र के गुस्साए हुए ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। उपभोक्ताओ ने एसडीओ दिलीप कुमार साहू से मिलकर शिकायत किया की बिजली हर पांच मिनट पर कट जा रही है जिससे इस भीषण गर्मी मे न तो पंखा चल पा रहा है न बत्ती जल रही है। प्रदर्शन की सूचना एसडीओ द्वारा उच्चअधिकारीयों को दी गई जिसके बाद आगामी 1 अगस्त तक बिजली व्यवस्था सुचारु होनें संबंधी आश्वासन मिला जिसके बदले एक पत्रक प्रस्तुत कर उक्त मामले में यथाशीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए समाजसेवी संजय मिश्र बाबा नें कहा कि यदि एक अगस्त तक मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो अगले दिन से विभाग ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन करते हुए जिले में कूच किया जायेगा। आपको बता दें कि थानागद्दी ग्राम सभा में बिजली कि भीषण कटौती एक मात्र समस्या नहीं अपितु टूटी खराब सड़क और नहरों में पानी ना आना भी भयंकर समस्या के रूप में सामने आई है जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित है और आगामी दिनों में विधायक और सांसद के खिलाफ भी उग्र प्रदर्शन कर सकते है। किसानो के सामने तो बिजली कटौती से बड़ा संकट हो गया है।धान की सिचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने से फसले सूखने के कगार पर आ गयी है। किसानो व ग्रामीणो मे संजय मिश्र बाबा, सूरज सिंह, जीतेन्द्र सिंह, गोलू सिंह, विवेक सिंह, प्रिंस मिश्रा,सुखदेव गुप्ता, रामसकल, सुनील शर्मा ने समस्या को शिकायतपत्र के रूप मे एसडीओ को दिया। एसडीओ दिलीप कुमार साहू ने कहा की दो जुलाई तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया।