अथर्वन फाउंडेशन द्वारा संगोष्ठी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Share

प्रयागराज। सोमवार को अथर्वन फाउंडेशन के तत्वावधान में सेंट कोलम्बस स्कूल, बेली ब्रांच में परीक्षा से पूर्व उत्पन्न तनाव एवं उससे विद्यार्थियों और अभिभावकों पर प्रभाव विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर “क्या परीक्षा से पहले की चिंता बेहतर प्रदर्शन में सहायक होती है” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। अंजली के समन्वयन में कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षाविद् किरण कोचर ने की एवं संचालन रोहित द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या रज़िया खान व वरिष्ठ शिक्षक गोपाल कृष्ण दुआ की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम आयोजक विद्यालय निदेशक जितेन्द्र तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया ।
मुख्य वक्ता मनोचिकित्सक डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने परीक्षा से पहले उत्पन्न तनाव के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों एवं अभिभावकों को इसके दुष्परिणामों से सावधान रहने और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी।
विशिष्ट अतिथि गायनकोलॉजिस्ट डॉ. कंचन मिश्रा ने छात्रों को पर्यावरण से जुड़ाव पर जोर देते हुए बताया कि,वृक्षारोपण एवं प्रकृति से संबंध स्थापित कर छात्र तनाव को कम कर एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
अथर्वन फाउंडेशन की ओर से छात्रों को झोला, विभिन्न प्रजातियों के पौधे, स्टील के टिफिन एवं बोतलें वितरित की गईं, ताकि नई पीढ़ी को सतत विकास एवं प्लास्टिक-मुक्त जीवन के महत्व से जागरूक किया जा सके।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्रों एवं स्टाफ की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!