एक साथ दो लावारिश शव का इंतजामिया कमेटी ने कराया अंतिम संस्कार

Share

जौनपुर। शहर के हजरत हम्ज़ा चिस्ती के कब्रिस्तान पर लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी के द्वारा दो शव जो क्रमश थाना शाहगंज एवं लाइन बाजार थाना द्वारा पोस्ट मार्टम के बाद सौंपा गया था को सुपुर्दे खाक किया गया, उक्त शव के बारे मे पुलिस ने सूचना दी की थाना लाइन बाजार थाने से प्राप्त शव के बारे में पुलिस ने बताया की एसपी जौनपुर के बंगले के पास विशिप्त था मृत हालत में मिला उम्र लगभग 55 वर्ष थी। वही शाहगंज पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन कॉलोनी बस स्टैंड के बगल मे एक शव मिला था उम्र लगभग 25 वर्ष थी,
अध्यक्ष रियाजुल ने बताया की पहली बार एक साथ दो शव विभिन्न थानों से प्राप्त हुई जिसको सुपुर्दे खाक किया गया। कोविड काल से आज तक उक्त कमेटी 128 शव मुस्लिम समुदाय का दफन करवा चुकी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर मेराज ने बताया की अगर प्रशासन को कोई भी लावारिस लाश मुस्लिम समुदाय की मिलती है तो उस शव को उक्त टीम पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाने का कार्य करती है। पुलिस प्रशासन ने बताया की किसी भी लावारिश शव को 72 घंटे पहचान के लिए रखने के बाद उसको अंतिम संस्कार के लिए कमेटी को सौंप दिया जाता है, दोनो शव की जनाजे की नमाज हाफिज मो यूसुफ ने अदा कराई। मौके पर बख्तियार आलम, अनस, पुलिस विभाग से आरक्षी
महेश कुमार, कुंदन कुमार, अजय चौहान देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!