नगर में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर सख्ती, तथाकथित संरक्षणकर्ताओं की भूमिका पर उठे सवाल

Share

शिक्षा विभाग की सख्त चेतावनी अब नहीं चलेगा अवैध संचालन, एक्शन मोड में प्रशासन

जौनपुर।नगर क्षेत्र में बिना मान्यता के धड़ल्ले से चल रहे स्कूलों पर आखिरकार शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सब्जी मंडी सहित कई क्षेत्रों में संचालित ऐसे स्कूल, जो वर्षों से तथाकथित संरक्षण में फल-फूल रहे थे, अब प्रशासनिक जांच के दायरे में हैं।

शिक्षा विभाग की टीम ने हाल ही में ए.के. पब्लिक स्कूल (रूहट्टा) और पान दरीबा में स्थित एक नामविहीन स्कूल को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस जारी कर तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। यह दोनों संस्थान बिना किसी वैध मान्यता के संचालित हो रहे थे, और इनमें शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह नियमविहीन पाई गई।

विशेष रूप से नगर के भीड़भाड़ वाले एक क्षेत्र सब्जी मंडी में स्थित एक स्कूल पर भी विभाग की नजर है, जो लंबे समय से कुछ तथाकथित पत्रकारों के संरक्षण में चल रहा है और सोशल मीडिया के ज़रिए अपना प्रचार-प्रसार कर रहा है। अब यह स्कूल भी जांच के घेरे में है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल की नेतृत्व में चल रही यह मुहिम न केवल तेज़ और प्रभावशाली है, बल्कि उदाहरण भी प्रस्तुत कर रही है कि शिक्षा जैसे गंभीर विषय में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डॉ. पटेल ने स्पष्ट कहा है कि “बिना मान्यता के संचालित किसी भी शिक्षण संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा। सभी स्कूलों को निर्धारित मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।”

शिक्षा विभाग की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि अब ऐसे फर्जी शिक्षण संस्थानों को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

बीएसए कार्यालय से प्राप्त निर्देशों में यह भी कहा गया है कि यदि कोई संस्था मान्यता के बिना संचालित पाई गई तो उसके विरुद्ध सख्त प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही उनका दाखिला कराएं और स्कूल की वैधता की पुष्टि अवश्य करें।

यह मुहिम जौनपुर जैसे शैक्षिक रूप से जागरूक जनपद के लिए एक सकारात्मक संकेत है कि अब शिक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!