आकाश ने जीती स्लो बाइक रेस, राजन व नैंसी बने स्लो साइकिल चैंपियन
जौनपुर शाहगंज।
यातायात सुरक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार शाम जेसीआई शाहगंज सिटी ने घासमंडी चौक पर स्लो बाइक और स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया।
“धीरे चलिए, सुरक्षित घर पहुंचिए” संदेश के साथ हुई इस प्रतियोगिता में 130 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
स्लो बाइक रेस में आकाश यादव ने सबसे धीमी गति से बाइक चलाकर पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान राज गुप्ता और तीसरा स्थान मोहम्मद आज़म को मिला।
स्लो साइकिल रेस में बालक वर्ग का खिताब राजन यादव के नाम रहा, जबकि शिव अग्रहरि व राज मौर्य क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में नैंसी अग्रहरि ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं अनन्या गुप्ता दूसरे और इंदु गौतम तीसरे स्थान पर रहीं।
बालक और बालिका वर्ग के विजेताओं को साइकिल पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी व विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह और अरशद अंसारी ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कहा— “इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं और बच्चों को न सिर्फ मनोरंजन देती हैं बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जगाती हैं।”
जेसीआई अध्यक्ष दीपा सेठ और जेसी सप्ताह चेयरमैन उज्ज्वल सेठ ने बताया कि हर वर्ष जेसी सप्ताह में यातायात जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
कार्यक्रम संयोजक अमृत अग्रहरि ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन निर्भय जायसवाल और सौरभ सेठ ने किया।
इस अवसर पर डॉ. राजकुमार मिश्रा, रमेश गुप्ता, मनोज पांडेय, रविकांत जायसवाल, दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, अभिषेक अग्रहरि, आशीष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।