जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने शुक्रवार को काजीशाहपुर तिराहे के पास शंकर मंदिर के नीचे से एक शातिर अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान टोनी लाल यादव पुत्र रामबली यादव, निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
थानाध्यक्ष खुटहन चन्दन कुमार राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जा रहा है।
अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास:
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार टोनी लाल यादव कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। उस पर आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी, पशु क्रूरता तथा गोवध निवारण अधिनियम समेत 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें जौनपुर, आज़मगढ़, गोरखपुर और प्रतापगढ़ जनपदों के विभिन्न थानों में दर्ज मामले शामिल हैं।
बरामदगी:
एक तमंचा .315 बोर
एक जिंदा कारतूस .315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल नफीस अहमद, कांस्टेबल विजय शंकर, ओमकार यादव, राहुल यादव
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलाने वाले अपराधियों पर सख्ती का संदेश गया है।