जौनपुर। नगर में आने वाले वाहनों लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक सूचना जारी की है, जहाँ दो दिन वाहनों के लिए रहेगा प्रवेश वर्जित। जिसके लिए नगर में आने वाले वाहनों के लिए आवश्यक सूचना जारी हुई हैं।जौनपुर शहर में आने वाले यात्री कृपया ध्यान दे, जनपद यातायात पुलिस के निर्देश पर नगर के रूट को दो दिन के लिए डायवर्जन कर दिया गया है, हर साल की भाति इस वर्ष भी शहर में 28 व 29 फरवरी, को सेल मेला का आयोजन होना है। जिसमें खरीदारी के लिये भारी भीड़ होने लगती है जिसको देखते हुए यातायात व्यवस्था संचालन के लिये शहर में निम्न मार्गों पर डायवर्जन रहेगा। जो 28 फरवरी को सुबह 6:00 से लेकर 29 फरवरी, को रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा।
जानिए किस प्रकार होगा शहर के मार्गो का डायवर्सन
1- कोतवाली की तरफ से आने वाले वाहन चहारसू से अशोक टॉकीज, से सद्भावना से जोगिया पुल होकर आगे अपने गंतव्य को जाएंगे। 2- जेसीज से नीचे ओलनगंज की तरफ को जाने वाले रुट पर 03 पहिया व 04 पहिया वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा। 3- पॉलिटेक्निक से ओलनगंज की तरफ को जाने वाले रुट पर 03 पहिया व 04 पहिया वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा 4- मछलीशहर पड़ाव से बदलापुर पड़ाव की तरफ को जाने वाले रुट पर 03 पहिया व 04 पहिया वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा।