महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जौनपुर। महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को मजबूत करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत जनपद पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन पर सभी थानों की मिशन शक्ति टीमों एवं एंटी रोमियो स्क्वॉड ने बुधवार को जनपद के बाजारों, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा संसाधनों की जानकारी दी।
प्रमुख जानकारियां दी गईं
अभियान में महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।

हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी साझा
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से परिचित कराया गया—
- वीमेन पावर लाइन – 1090
- महिला हेल्पलाइन – 181
- पुलिस आपात सेवा – 112
- सीएम हेल्पलाइन – 1076
- स्वास्थ्य सेवा – 102
- एम्बुलेंस – 108
- साइबर हेल्पलाइन – 1930
महिला पुलिस ने पंपलेट वितरित कर अपील की कि किसी भी प्रकार की असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में बिना संकोच पुलिस से संपर्क करें।
जनता ने की पहल की सराहना
कार्यक्रम के दौरान युवतियों व महिलाओं ने खुलकर संवाद किया और पुलिस की इस पहल को सराहनीय बताया। नागरिकों ने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग की।
जौनपुर पुलिस का संकल्प
जौनपुर पुलिस ने आश्वस्त किया कि महिला सुरक्षा और सम्मान की दिशा में मिशन शक्ति अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि समाज में सकारात्मक वातावरण औरAbout जनसहभागिता को और मजबूत किया जा सके।