पूर्वांचल लाईफ/पंकज कुमार मिश्रा
जौनपुर! आपने सुना होगा कि कुछ दिन पूर्व देश के सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा कि कार दिल्ली से चुरा ली गई थी जों बाद में यूपी के वाराणसी से बरामद हुईं थी अब नए मामले में लखनऊ डीआरडीओ की हेलीकाप्टर चोरों ने उड़ा कर यह बता दिया है कि यूपी के चोर सर्वश्रेष्ठ है।हालांकि तब कार चोरी मामले में सूत्रों और सोशल मिडिया पर चल रहीं खबरों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अर्थात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार बनारस से बरामद हुई थी। नड्डा के फॉर्च्यूनर कार 18 -19 मार्च की रात दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई थी। पुलिस ने बड़कल के रहने वाले शाहिद और शिवांग को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने क्रेटा कार से कार चोरी करने आए थे। बड़कल ले जाकर इन्होंने कार की नंबर प्लेट बदली थी । फिर ये चोर अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर और लखनऊ होते हुए बनारस पहुंचे। चोर कार को नागालैंड भेजने की फिराक में थे। डिमांड पर कार चुराई थी। अब नए मामले में पता चला कि चिनूक लें उड़े चोर। जनपद के पत्रकार और व्यंग्य लेखक पंकज सीबी मिश्रा ने बताया कि 2020 में आयोजित हुए डिफेंस एक्सपो में डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन में बना लड़ाकू हेलिकॉप्टर चिनूक डिस्प्ले किया गया था। अब सुनने में आ रहा कि 65 कुंतल वजनी और लगभग 45 लाख रूपये का प्रतिक हेलिकॉप्टर अपने स्थान से गायब हो गया है। हेलिकॉप्टर कहां ‘उड़’ गया ? इसका जवाब नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के पास नहीं हैं। राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के दौरान डिस्प्ले किया गया डीआरडीओ द्वारा बनाया गया हेलीकॉप्टर चोरी हो गया इसकी भनक लगते ही सोशल मिडिया मिम्स से भर गया है । यह कोई नया मामला नहीं इससे पहले भी लखनऊ में चोरों ने ऐसी चोरी को अंजाम दिया है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। चोरों ने एक ट्रक से मिराज लड़ाकू विमान का टायर ही चुरा लिया था। इस ट्रक में मिलिट्री का साजो-सामाज था, जिसे बख्शी-का-तालाब एयरबेस से जोधपुर एयरबेस ले जाया जा रहा था। बाद में ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि अब चिनुक हेलीकॉप्टर चोरी होकर कहां गया और कब चोरी हुआ उसकी जानकारी जिम्मेदारों को नहीं है। साल 2020 में डिफेंस एक्सपो के समय डीआरडीओ ने स्क्रैप से चिनूक हेलीकॉप्टर का कॉपी मॉडल एंट्री गेट पर लगाया था। इस दौरान जो भी लोग एक्सपो पहुंच इस मामले की शिकायत अप्रैल 2023 में नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी से की गई थी। जिसके बाद नगर निगम के जोनल सेक्रेटरी ने लिखित जवाब दिया था। लखनऊ में डीआरडीओ का बनाया मॉडल हेलीकॉप्टर चोरी हुआ, नगर निगम पर भी उठ रहे सवाल तो लोगो में कई तरह कि चर्चा है। राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के दौरान डिस्प्ले किया गया डीआरडीओ द्वारा बनाया गया हेलीकॉप्टर चोरी हो गया। हालांकि ये हेलीकॉप्टर चोरी होकर कहां गया और कब चोरी हुआ उसकी जानकारी जिम्मेदारों को नहीं है। साल 2020 में डिफेंस एक्सपो के समय डीआरडीओ ने स्क्रैप से चिनूक हेलीकॉप्टर का कॉपी मॉडल एंट्री गेट पर लगाया था।इस दौरान जो भी लोग एक्सपो पहुंच रहे थे हेलीकॉप्टर के मॉडल के साथ सेल्फी लेते थे। एक्सपो खत्म हो जाने के बाद भी हेलीकाप्टर वहीं मौजूद रहा जिसकी देख रेख की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई थी। पिछले साल 2023 में जब जी 20 समिट का कार्यक्रम लखनऊ में होना था तो इस मैदान का चुनाव हुआ था। तब नगर निगम ने हेलीकॉप्टर का पिलर कमजोर होने के साथ इलाके में वीआईपी मूवमेंट की बात कहते हुए इस मॉडल को हटा लिया था, पर इसके बाद हेलीकॉप्टर का क्या हुआ इस बात की जानकारी किसी को पता नहीं चला। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के गायब होने के लिए इस मामले की शिकायत अप्रैल 2023 में नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी से की गई थी। जिसके बाद नगर निगम के अफसरों से पूछा गया कि हेलीकॉप्टर कहां गया उस दौरान नगर निगम के जोनल सेक्रेटरी ने लिखित जवाब दिया था कि हेलीकॉप्टर गोमती नगर स्थित नगर निगम के रबिश एंड रिमूवेबल कार्यशाला में मरम्मत के लिए भेजा गया था। आज की तारीख में जानकारी के मुताबिक ऐसा कोई भी हेलीकॉप्टर कार्यशाला में नहीं है और ना ही इसकी कोई एंट्री है। इस घटना पर जब नगर आयुक्त से हमने बात करने की कोशिश की तो उनके सहयोगी ने जोन आठ के जोनल अफसर से बात करने को कहा, पर उनके द्वारा फोन न उठाए जाने पर इस प्रकरण पर नगर निगम का पक्ष नहीं मिल पाया। हालांकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक जोनल अफसर में कहा है कि हेलीकॉप्टर जब लगाया गया था। उस दौरान जोनल अफसर कोई और था और उसके बाद हेलीकॉप्टर कहां चला गया इस बात की जानकारी उनको नहीं है। एक्सपो खत्म हो जाने के बाद भी हेलीकाप्टर वहीं मौजूद रहा जिसकी देख रेख की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई थी। चोरो ने चंडीगढ़ में कुछ साल पूर्व सेक्टर-29 स्थित डीआरडीओ वैज्ञानिक के घर से एक तोले सोने का एक उपग्रह समेत हीरे के जेवरात व 15 हजार की नकदी चोरी कर ली थी।