जौनपुर।
सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन गोल्डी गुप्ता ने बुधवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई और ड्रिल कराया।
परेड के उपरांत एएसपी ने शस्त्रागार, जीपी स्टोर, पुलिस अस्पताल, कैन्टीन समेत पुलिस लाइन परिसर के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
एएसपी गुप्ता ने आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओआर भी किया तथा अभिलेखों का गहन अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की फिटनेस और समयबद्ध कार्यशैली ही पुलिस की दक्षता और विश्वसनीयता को मजबूत बनाती है।