पूर्वांचल का कुख्यात अपराधी दीपक दूबे उर्फ़ रिंकू पंडित दबोचा

Share

दस मुकदमों में वांछित, वसूली-छिनैती से लेकर धोखाधड़ी तक फैला अपराध साम्राज्य

खेतासराय (जौनपुर)।
क्राइम ब्रांच और खेतासराय-खुटहन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी दीपक दूबे उर्फ़ रिंकू पंडित को धर दबोचा गया। पूर्वांचल के कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुका रिंकू पंडित पर हत्या के प्रयास से लेकर जबरन वसूली, छिनैती, चोरी के माल की खरीद-फरोख्त और धोखाधड़ी जैसे संगीन आरोपों में कुल दस मुकदमे दर्ज हैं।

खुटहन से शुरू हुई आपराधिक यात्रा

साल 2014 में खुटहन थाने में दर्ज पहले मुकदमे से रिंकू की आपराधिक कहानी शुरू हुई। चोरी और लूट की वारदातों में शामिल होते-होते वह धीरे-धीरे संगठित अपराध की दुनिया का बड़ा चेहरा बन गया। खुटहन, बदलापुर, मड़ियाहूं, खेतासराय के साथ-साथ प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिलों में भी उसने अपराध का जाल फैलाया।

अलग-अलग थानों में दर्ज मुकदमे
खुटहन : लूट, चोरी और घर में घुसकर चोरी

बदलापुर : आर्म्स एक्ट
मड़ियाहूं : चोरी के माल की खरीद

प्रतापगढ़ (आसपुर देवसरा) : चोरी का सामान क्रय-विक्रय, जबरन वसूली, जालसाजी

सुल्तानपुर : धोखाधड़ी
खेतासराय : आर्म्स एक्ट

तरसावा नहर पर हुई मुठभेड़

शुक्रवार देर रात तरसावा नहर पर पुलिस टीम ने उसे घेर लिया। जवाबी फायरिंग में रिंकू के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू में लिया गया। इस ऑपरेशन में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, खुटहन थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय, उपनिरीक्षक अनिल सिंह, क्राइम ब्रांच के अधिकारी व अन्य जवान शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिंकू पंडित की गिरफ्तारी से क्षेत्र में लंबे समय से फैले आतंक का खात्मा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!