राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया मुंबई में ऐतिहासिक आयोजन
तरुणमित्र मनीष श्रीवास्तव
मुंबई।
मूलतः राजस्थान के निवासी, परंतु महाराष्ट्र की धरती पर व्यवसाय और समाजसेवा की अमिट छाप छोड़ने वाले स्व. पुरुषोत्तमदास एच. पुरोहित की स्मृति में आज मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें उनके नाम पर जारी डाक टिकट और उनके जीवन पर आधारित पुस्तक “आदर्श मानव: पुरुषोत्तमदास पुरोहित” के आवरण का लोकार्पण हुआ।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागडे ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा, “पुरुषोत्तमदास पुरोहित न सिर्फ एक सफल उद्योगपति थे, बल्कि वे सच्चे अर्थों में समाज के सेवक और स्वतंत्रता संग्राम के एक निस्वार्थ सेनानी थे। वे बिना प्रचार की चाह के, कर्मयोग के मार्ग पर चलने वाले ऐसे व्यक्तित्व थे जिनका योगदान अब राष्ट्र स्तर पर मान्यता पा रहा है।”
कार्यक्रम में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, राज्यसभा सांसद डॉ. भागवत कराड और पोस्ट मास्टर जनरल (नवी मुंबई) सुचिता जोशी की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमा प्रदान की।
राहुल नार्वेकर ने पुरुषोत्तमदास पुरोहित को “दक्षिण मुंबई का ध्रुव तारा” बताते हुए कहा, “ऐसे महान पुरुष समाज की रीढ़ होते हैं, जिनकी मिसालें पीढ़ियों तक प्रेरणा देती हैं।”
पुरोहित परिवार के सदस्यों ने इस अवसर पर भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की। पुत्र विनोद, जगदीश और घनश्याम पुरोहित ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। पोती हीना पुरोहित और आरजे राजेश पुरोहित ने मंच संचालन किया, जबकि पड़पोते देव सनम पुरोहित ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पं. महेश पैठणे द्वारा प्रस्तुत गणेश व पितृ वंदना से हुआ।
इस अवसर पर मारवाड़ क्षेत्र के अनेक प्रमुख भामाशाह और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, जिनमें नरेश पुरोहित (खींदारा गांव), दिलीप राजपुरोहित, हिम्मत सिंह चाचौड़ी, डॉ. शोभा पुरोहित, राधा पुरोहित, अजय राज पोसींत्रा, बाबूसिंह राजगुरु, लाभशंकर लादूनगर, जगदीशसिंह घेनड़ी, सुरेश शिवतलाव, प्रकाशसिंह बारवा, नितेश सिंह ढोला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।