न्यायालय के आदेश पर नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
लखनऊ के व्यवसाई ने दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस छानबीन में जुटी
पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
शाहगंज जौनपुर। सीतापुर निवासी रिजवान चौधरी पुत्र युनुस चौधरी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया की स्क्रैच कबाड़ की बैटरी बेचने के चक्कर में हमसे नगर के नोनहट्टा मोहल्ला स्थित कबाड़ बैटरी व्यवसायी ने अलग अलग अकाउंट में 24 11लाख रुपये की ठगी कर लिया। आजतक ना रुपया वापस किया गया और ना ही स्क्रैप कबाड़ की बैटरी दी गई। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की जांच में जुटी।
लखनऊ के मडियव शेरवानी नगर निवासी मोहम्मद रिजवान चौधरी ने पुरानी कबाड़ बैटरी खरीद के लिए कानपुर के कबाड़ व्यापारी सतीश तिवारी निवासी चावल मंडी कानपुर ने बताया कि शाहगंज में एजाज़ सकूर खान के पास कबाड़ बैटरी उपलब्ध है। वह शाहगंज पहुंचा और कबाड़ बैटरी देखने के बाद सौदा तय हुआ। कबाड़ बैटरी अजंता बैटरी सर्विस के मालिक रमेश चंद्र जायसवाल निवासी नोनहट्टा के गोदाम से कमलेश चौरसिया निवासी बिलारमऊ आजमगढ़ ने ट्रक पर माल लदा कर तौल के लिए धर्म कांटा पर पहुंची और तौल के बाद एजाज सकूर खान ने लखनऊ के व्यवसाय रिजवान चौधरी से कहा कि जब तक भुगतान नहीं हो जाएगा तब तक गाड़ी लखनऊ नहीं जाएगी। व्यवसाई रिजवान लखनऊ चला गया अपने फर्म आर आर एंटरप्राइजेज के खाते से दो बार में बैंक आरटीजीएस के माध्यम से 24.10 लाख कबाड़ कंपनी ए यू स्माल घाटकोपर मुंबई के खाते में पैसा भेजा। रकम ट्रांसफर होने के बाद लखनऊ निवासी रिजवान चौधरी ने शाहगंज निवासी एजाज सकूर खान से संपर्क किया तो माल भेजने में आनाकानी की जाने लगी। दो-तीन दिन बाद एजाज सकूर खान ने मोबाइल बंद कर लिया। लखनऊ निवासी व्यवसाई रिजवान चौधरी को ठगी का अंदेशा हुआ तो काफी प्रयास के बाद माल न मिलने व पैसा वापस न होने पर थकहार कर व्यवसाई ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर शाहगंज कोतवाली में एजाज सकूर खान, संतोष तिवारी, राम प्रजापति, कमलेश चौरसिया, रमेश चन्द्र जायसवाल, पंकज, अभिषेक तिवारी व एक अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की जांच में जुटी। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है।