इनवर्टर- बैट्री और नकदी बरामद
जौनपुर। जिले की जफराबाद पुलिस ने चोरी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर प्राथमिक विद्यालय शिवपुर से टीवी और आंगनबाड़ी केंद्र वशीरपुर से इनवर्टर व बैट्री चोरी की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान व नकदी भी बरामद कर ली है।
चोरी की वारदातें:
22 अगस्त 2025 को अहमदपुर निवासी राजेश सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि प्राथमिक विद्यालय शिवपुर से अज्ञात चोर टीवी सेट उठा ले गए। इस पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 203/25 धारा 305ए बीएनएस में मामला दर्ज किया।
1 सितम्बर 2025 को लहंगपुर निवासी अकेश कुमार सरोज ने आंगनबाड़ी केंद्र वशीरपुर से इनवर्टर व बैट्री चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को मुकदमा अपराध संख्या 211/25 धारा 331(4)/305ए बीएनएस में दर्ज किया।
गिरफ्तारी का तरीका:
3 सितम्बर को मुखबिर खास से सूचना मिली कि दोनों चोर फिर किसी वारदात की फिराक में होमगार्ड तिराहा के पास घूम रहे हैं। इस पर जफराबाद थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों साबिर पुत्र हामीद व दिलसाद पुत्र वकील (दोनों निवासी ककोर गहना सहजावतपुर, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर) को दबोच लिया।
पूछताछ में खुलासा:
दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही शिवपुर प्राथमिक विद्यालय से टीवी सेट चोरी कर कबाड़ में बेच दिया था। बिक्री से मिले 2200 रुपये का एक हिस्सा उनके पास बचा हुआ है।
आंगनबाड़ी केंद्र से चोरी किया इनवर्टर और बैट्री भी उनके कब्जे में है।
बरामदगी का विवरण:
एक बैट्री
एक इनवर्टर
टीवी बेचने से बची हुई नकदी ₹2200
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम:
थानाध्यक्ष रमेश कुमार, उ0नि0 राधेश्याम सिंह, हे0का0 तेजबहादुर सिंह, हे0का0 विक्रम सिंह रघुवंशी, हे0का0 जितेन्द्र सिंह यादव, हे0का0 रामअवतार सिंह तथा का0 रितेश पाण्डेय (थाना जफराबाद पुलिस टीम) शामिल रही।