जौनपुर। शाहगंज बेलवाई के निकट स्थित अहिलासपुर गाँव में रामभक्त विवेक सिंह ऊर्फ पिन्कू सिंह मुम्बई से गाँव पधारे और घर के पास स्थित छोटे मन्दिर पर सुन्दरकाण्ड पाठ व भजनकीर्तन के साथ-साथ भण्डारे का कार्य रखकर स्थानीय लोगो की मदद से शुरू किया जिसकी सराहना क्षेत्र भर मे की जा रही है। उनके इस कार्य से प्रेरणा लेकर दूसरे गाँव के लोग भी धार्मिक आयोजन का विचार कर रहे है। भण्डारे मे सैकड़ो रामभक्तो को महाप्रसाद वितरित कर एक मिसाल कायम की गई है।
सुन्दरकान्ड पाठ व भण्डारा का आयोजन अहिलासपुर में सैकड़ो रामभक्त हुए तृप्त
