असलहे के बल पर महिला से 40 हजार की छिनैती

Share

पूर्वांचल लाइफ पंकज जयसवाल
शाहगंज, जौनपुर।
सरपतहा थाना क्षेत्र के बाल्मीकिपुर गांव स्थित नहर के पास मंगलवार को एक महिला से असलहे के बल पर 40 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, पुराअसालत खां गांव निवासी रिजवाना पत्नी जाहिद खान अपनी कैंसर पीड़ित सास के इलाज हेतु रुपये निकालने सूरापुर बाजार गई थीं। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा से 20 हजार तथा मुड़िला रोड स्थित एक फ्रेंचाइजी से 20 हजार रुपये निकाले। करीब 11 बजे ई-रिक्शा से उतरने के बाद जब वह पैदल घर लौट रही थीं, तभी बाल्मीकिपुर नहर पार करते समय झाड़ियों से निकले नकाबपोश बदमाश ने उनके बैग पर हाथ डाल दिया।

रिजवाना ने विरोध किया तो बदमाश ने उनके हाथ को दांत से काट लिया और गर्दन पर वार किया। इसके बाद असलहे के दम पर रुपयों से भरा बैग छीनकर पास खड़े साथी के वाहन से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता दहशत में रोने लगी। राहगीरों की मदद से उसने परिजनों को सूचना दी और पुलिस चौकी जाकर मामला दर्ज कराया।

प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, फिर भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गंभीरता से जांच कर रही है। इधर, रुपये लूटे जाने से पीड़िता अपनी बीमार सास के इलाज को लेकर चिंतित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!