मकर संक्रांति के अवसर पर जेसीआई शाहगंज सिटी ने असहाय और जरूरतमंद के घर खिचड़ी पहुँचाई

Share

पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज नगर की सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने मकर संक्रांति के अवसर पर असहाय और जरूरतमंद विधवाओं के घर खिचड़ी पहुंचाई। संस्था द्वारा दिए गए सामान में अनाज, आटा, गुड़ से बनी मिठाइयां, तेल और सब्जी आदि शामिल थी। इस मौके पर महिलाओं ने संस्था ने सदस्यों को आशीर्वाद दिया।

अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर संस्था ने नगर और आसपास की असहाय विधवाओं के यहां खिचड़ी पहुंचाने का निर्णय लिया। इस कार्यक्रम के तहत संस्था के सदस्य जरूरतमंद विधवाओं के घर तक गए और उन्हें खिचड़ी पर बहनों के यहां भेजा गया सामान भेंट किया। इस मौके पर कई विधवाओं को कंबल भी दिया गया।

कार्यक्रम संयोजक संदीप यादव ने बताया कि विधवाओं को दिए गए किट में चावल, आटा, लाई, चूड़ा, रेवड़ा, सरसों का तेल, उड़द दाल, अरहर दाल, गुड़, तिल पट्टी, गुड़ पट्टी, नमक, गोभी, आलू और हरा मटर शामिल था। उन्होंने बताया कि मायके से आने वाली खिचड़ी की तरह ही जेसी साथी विधवाओं के घर तक पहुंचे और उन्हें खिचड़ी की सामग्री दी। कार्यक्रम सह संयोजक आशीष प्रीतम ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में अमित सेठ, शर्मिष्ठा सेठ, संजीव सेठ, स्वाति सेठ, अमृता जायसवाल, उज्ज्वल सेठ, रोहित गुप्ता, अश्विनी अग्रहरि आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!