बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया किसान दिवस, 24.80 करोड़ रुपये के ऋण वितरित

Share

कानपुर।
बैंक ऑफ इंडिया ने अपने राष्ट्रीयकरण दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन महाप्रबंधक शंकर सेन के नेतृत्व में प्रधान कार्यालय से संचालित हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषकों को कृषि संबंधी ऋणों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार उन्मुख अवसरों से जोड़ना रहा।

गौरतलब है कि बैंक ऑफ इंडिया हर वर्ष जुलाई माह को किसान माह के रूप में मनाता है। इस दौरान बैंक द्वारा समाज के वंचित, गरीब, दलित एवं महिला वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न ऋण योजनाएं चलाई जाती हैं।

इस अवसर पर कुल 24.80 करोड़ रुपये के मंजूरी पत्र वितरित किए गए, जिनमें कृषि वाहन, फूड एंड एग्रो प्रसंस्करण, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, कम्बाइन हार्वेस्टर जैसी योजनाओं के अंतर्गत ऋण शामिल थे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:———–
शंकर सेन, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया
संजीव सिंह, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, उन्नाव
अभय कुमार, आंचलिक प्रबंधक, कानपुर अंचल, राज कुमार गौतम, अग्रणी जिला प्रबंधक, उन्नाव

कार्यक्रम की शुरुआत में अग्रणी जिला प्रबंधक राज कुमार गौतम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए किसान दिवस और किसान माह की महत्ता पर प्रकाश डाला। महाप्रबंधक शंकर सेन ने कृषि विकास की गति और दिशा को और अधिक तीव्र एवं व्यापक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव सिंह ने खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की, वहीं आंचलिक प्रबंधक अभय कुमार ने किसानों को बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने तथा वित्तीय अनुशासन अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर ने बैंकिंग और कृषि क्षेत्र के बीच सहयोग को सुदृढ़ करने का कार्य किया, जिससे ग्रामीण भारत के आर्थिक विकास को नई दिशा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!