प्रतिबंधित मांस संग कुख्यात गौतस्कर गिरफ्तार, साथी फरार
जौनपुर/खेतासराय।
जिले की पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात गौतस्कर को धर दबोचा। उसके पास से 49 किलो प्रतिबंधित मांस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश और चलाए जा रहे अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत हुई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बादशाही नहर पुलिया मनेछा के पास घेराबंदी कर दबिश दी और अभियुक्त इमरान अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से 49 किलो प्रतिबंधित मांस और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में सक्रिय था और इलाके का कुख्यात गौतस्कर माना जाता है। उसका साथी इजहार मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक कपिल देव, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल संदीप सिंह, दिनेश यादव, बृजेश मिश्रा और मनीष यादव शामिल रहे।