पत्रकारों से अभद्रता पर भड़का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, एआरएम पर कार्रवाई की मांग

Share

पत्रकारों से अभद्रता पर जताया आक्रोश, 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

जौनपुर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जौनपुर इकाई ने बुधवार को रोडवेज एआरएम ममता दुबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पत्रकार देवेंद्र खरे सहित अन्य पत्रकारों से अभद्र व्यवहार के विरोध में एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को सौंपा।

जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि रोडवेज एआरएम का पत्रकारों के प्रति अमर्यादित व्यवहार निंदनीय है। पत्रकारिता जगत में इसको लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जौनपुर शहर में आए दिन लगने वाला भीषण जाम आम जनता के साथ मरीजों को ले जा रहे एंबुलेंस तक को रोक देता है, लेकिन रोडवेज प्रबंधन स्थिति सुधारने के बजाय खुद समस्या को और गहरा कर रहा है।

एसोसिएशन ने ज्ञापन में मुख्य मांगें रखीं:

1.जेसीज चौराहे पर अवैध प्राइवेट बसों व डग्गामार वाहनों पर रोक लगे।
2.टेम्पो व रिक्शा चालकों द्वारा पैदा की जा रही अव्यवस्था को नियंत्रित किया जाए।
3.प्रयागराज-गोरखपुर रूट की रोडवेज बसें जेसीज चौराहे पर रुकने के बजाय डिपो से संचालित हों।
4.लखनऊ व वाराणसी जाने वाली अधिकृत रोडवेज बसें रोडवेज परिसर से ही यात्रियों को लें।
5.एआरएम को आदेशित किया जाए कि बसों को डिपो परिसर से ही खड़ा कर संचालन सुनिश्चित करें।

एसोसिएशन के अनुसार, जब पत्रकार देवेंद्र खरे ने एआरएम से इस विषय पर जानकारी चाही तो वह भड़क गईं और पत्रकारों से अभद्रता करने लगीं। इससे आहत होकर पत्रकारों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया।

ज्ञापन सौंपने वालों में संजय अस्थाना, प्रमोद जायसवाल, देवेंद्र खरे, लक्ष्मी मौर्य, श्याम रतन श्रीवास्तव, दयाशंकर निगम, विशाल सोनकर, रोहित चौबे, तबरेज नियाजी, प्रशांत राजपूत, असलम खान, अंकित मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!