“फ्रेशर पार्टी के ठुमकों से हिली शिक्षा की नींव, अभिभावकों में आक्रोश”
जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के पिलखिनी स्थित उमानाथ सिंह शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वजह है, कॉलेज की फ्रेशर पार्टी का वह वीडियो जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में छात्र-छात्राएं फिल्मी और भोजपुरिया गीतों पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस पर अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि शिक्षा संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन अनुशासन और मर्यादा के दायरे में होना चाहिए।
कुछ अभिभावकों का तो यह भी कहना है कि कॉलेज की पहचान शिक्षा और संस्कार से होनी चाहिए, न कि मनोरंजन और बाजारू अंदाज़ से। वहीं, ग्रामीणों का मानना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ शिक्षा की गरिमा को आहत करती हैं और छात्रों के भविष्य पर भी नकारात्मक असर डाल सकती हैं।
हालांकि, कॉलेज प्रबंधन की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो ने शिक्षा जगत में बहस जरूर छेड़ दी है।