सरपतहां पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जौनपुर। थाना सरपतहाँ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई रविवार 24 अगस्त को उस समय हुई जब बुधई निवासी पिपरौल के ग्रामीण ने थाने में सूचना दी कि उसकी पोती गांव के ही एक युवक की लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 214/2025 धारा-107 बीएनएस दर्ज कर लिया।
गिरफ्तारी ऐसे हुई:
घटना के बाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्य आरोपी अतुल कुमार पुत्र अशोक, निवासी वार्ड नं. 3 खेतासराय थाना खेतासराय जौनपुर को मात्र कुछ ही घंटों में रूधौली बाजार पुलिया से दबोच लिया। आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
गिरफ्तारी टीम:
प्रभारी निरीक्षक: अमित कुमार सिंह, थाना सरपतहाँ
उ0नि0: सुरेश कुमार सिंह
का0: अंकित कुमार राय
का0: पवन कुमार यादव
आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से क्षेत्र में आक्रोश और शोक की लहर है।