लूटपाट की वारदात की योजना बना रहें बदमाशों के पास से देशी 6 राऊंड वाली बंदूक, एक जिंदा गोली, एक प्लास्टिक में लाल मिर्च पाउडर, एक देशी एयरगन, एक लोहे की छड़, नायलॉन की रस्सी, बनावटी नेपाली कुकरी, और ऑटो रिक्शा बरामद हुआ।
पूर्वांचल लाईफ / सुजीत सिंह
भिवंडी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भिवंडी शहर डीसीपी श्रीकांत परोपकारी ने शहर के कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूर्व, पश्चिम एसीपी और सभी पुलिस स्टेशनों के इंचार्ज को अपने अपने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने और कुख्यात अपराधियों को जल्द से पकड़ने के निर्देश दिए थे। उसी निर्देश को ध्यान में रखकर निजामपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष अव्हाड ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर विशेष अभियान चलाकर नाकाबंदी शुरू की हुई है। 9 अप्रैल मंगलवार की सुबह तड़के पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश गिते और हलवलदार सुशील धोत्रे को गुप्त सूचना मिली कि तलवली नाका से पारोल रास्ते पर एक रिक्शा में पांच से छह लोग हथियारों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे है। गुप्त सूचना से मिली जानकारी की सच्चाई जाने के लिए उपनिरीक्षक जगदीश गिते के अगुवाई में एक टीम तैयार कर तलवली नाका से संदिग्ध हालात में घूम रहे रिक्शे को जैसे ही पुलिस ने रोका रिक्शा चालक रिक्शा को भागने लगा पुलिस की टीम ने रिक्शा का पीछा कर रिक्शा नंबर एमएच 04 KX 7163 को अपने हिरासत में लिया लेकिन उस दौरान रिक्शे से दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। रिक्शे से हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान (1) नईम जमाल अहमद सैय्यद 19 वर्ष (2) सुफियान भद्रेआलम अंसारी 19 वर्ष (3) सोहेल सनाउल्लाह शेख 26 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में बदमाशों की एक टोली तड़के सुबह एक ऑटो रिक्शा में घूम रही है। जैसे ही निजामपुरा पुलिस को इनकी सूचना मिली तुरंत करवाई करते हुएं रेड कर उक्त तीन आरोपियों को काबू में कर लिया जबकि 2 मौके से फरार हो गए। इस दौरान पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से एक देशी 6 राऊंड पिस्तौल एक जिंदा गोली एक नेपाली कुकरी एक लोहे रॉड नायलॉन की रस्सी तीन मोबाइल फोन करीब 200 ग्राम लाल मिर्ची पावडर एक ऑटो रिक्शा बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों में एक सुफियान भद्रेआलम अंसारी को ठाणे, मुंबई, पालघर, रायगढ़, जिले से दो साल के तड़ीपार किया गया था। तीनो आरोपियों 11 अप्रैल तक पुलिस रिमांड मिली हुई है। पुलिस मौके से फरार दोनो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से यह जानकारी भी निकलवाने में जुटी है। उनको हथियार कहां से मिले और किसने दिया।उक्त करवाई करने वाली पुलिस टीम में सीनियर पुलिस निरीक्षक विनोद चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश गिते, हवलदार मारुती भरती, सुशील कुमार धोत्रे, नीलकंठ खड़के, इब्राहिम शेख, सांबरे, बापू गायकवाड शामिल थे।