जौनपुर । जिले में स्थित डाक बंगले पर एंटीकरप्शन कमेटी एलियास भ्रष्टाचार समिति 714 जिलों में सदस्यता अभियान चलाया राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र त्रिवेदी के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण भारत में व्यापक स्तर तालुका अस्तर जिला उत्तर प्रदेश एस्टर नियुक्ति कर जा चुका है। भ्रष्टाचार एवं अत्याचार के खिलाफ कार्य करगी उत्तर प्रदेश के 760 जिलों में कार्यकर्ता दिन प्रतिदिन रैली के माध्यम से जन जागरण के माध्यम से जनता को संबोधित कर रहे हैं। किस तरह से अत्याचार के खिलाफ जनता को न्याय मिले इसकी जागरूकता समाज में दे रहे हैं।
21 से 25 अगस्त तक वाराणसी जौनपुर गाजीपुर मऊ आजमगढ़ आदि जिलों में समिति के सदस्य भ्रमण कर भ्रष्टाचार की मनरेगा भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जगह-जगह चौपाल लगाकर जागरूक किया जाएगा।
वही जनपद जौनपुर के बयालसि महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य के पूर्व महाप्रबंधक के खिलाफ हमारी समिति के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय पर पत्र लिखकर शिकायत की गई थी जिसका संज्ञान लिया गया था। अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह को उत्तर प्रदेश सभी सहमति के नियुक्त किया गया आशीष सिंह लो गाजर सचिव नियुक्त किया गया
एंटीकरप्शन कमेटी एलियास भ्रष्टाचार समिति 714 जिलों में चलाया सदस्यता अभियान
