विकास कार्य से आज भी कोसों दूर है दयालपुर ग्राम पंचायत

Share

आजमगढ़। बिंद्राबाज़ार ब्लॉक मोहम्मदपुर का ऐसा गांव जो विकास से आज भी कोसों दूर है भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह चौहान का है यह गांव जहां पर विकास की प्रगति कितनी हुई है अगर इस गांव में घूम लिया जाए तो इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ज्ञात हो दयालपुर गांव जिसको टप्पा दयालपुर के नाम से भी जाना जाता है,जमीदारी व्यवस्था से युक्त यह गांव कभी काफी अच्छा था समय के थपेड़ों ने इस गांव को बद से बत्तर बना दिया, चौहान बाहुल्य क्षेत्र इस गांव में लगभग 80 परसेंट से ज्यादा की आबादी चौहान बिरादरी की है, इस गांव के मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के अवधेश सिंह चौहान है। ज्यादातर प्रधानी भी इस गांव की चौहान बिरादरी के लोगों के द्वारा ही की गई है, प्रधानी बदली लेकर विकास के नाम पर यह गांव पूरी तरह से आज भी अछूता है काफी समय बाद तो यहां पर मंडल अध्यक्ष की गांव में बिजली लगी यह गांव में कई पुरवे हैं लेकिन सड़के नालियां पोखरो की साफ सफाई नालों की साफ सफाई, जैसे कार्य इस गांव में नहीं हो पाते हैं। उच्च अधिकारियों के लिए कुछ लोगों ने कहा कि उच्च अधिकारी अगर एक बार इस गांव का दौरा कर लेते तो इस गांव की वास्तविकता उनको पता चल जाती, ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान इस गांव की तरफ आकृष्ट कराया है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस गांव में चौहान वोट बैंक काफी महत्व रखता है हम लोगों के प्रमुख नेता दारा सिंह चौहान का विद्यालय भी इसी गांव से सटा हुआ है लेकिन इस पर इतनी बार पदों पर रहते हुए भी इनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!