जौनपुर। थाना खेतासराय पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरजनपदीय शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई 03 भैंसें, 4500 रुपए नगद और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। गिरफ्तारी थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर भुड़कुड़हा रेलवे क्रॉसिंग मार्ग से की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
1.फरहान पुत्र स्व. मारुफ निवासी पोटरिया, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर (उम्र 27 वर्ष)
2.शाहिद पुत्र असीउल्ला निवासी चकराजेपुर, थाना लाइनबाजार, जौनपुर (उम्र 36 वर्ष)
3.सलीम उर्फ मलाई पुत्र इस्तेयाक निवासी भुड़कुड़हा, थाना खेतासराय, जौनपुर (उम्र 26 वर्ष)
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण लंबे समय से पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे। इनके खिलाफ मु0अ0सं0-159/2025 धारा 109(1), 317(2) बीएनएस व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
रामाश्रय राय (थानाध्यक्ष) मय हमराह थाना खेतासराय
उ0नि0 अनिल कुमार पाठक
उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय
हे0का0 राजकुमार यादव
का0 मनीष यादव
का0 बृजेश मिश्रा
का0 दिनेश यादव
का0 अनिल यादव।