संघर्ष और साहस की अमर गाथा है स्वतंत्रता दिवस : प्रो. वंदना सिंह

Share

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति ने किया ध्वजारोहण, सुरक्षाबलों ने दी गार्ड ऑफ ऑनर

जौनपुर। 15 अगस्त 2025 को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्वतंत्रता दिवस के रंग में आज सुबह से ही सराबोर रहा। सरस्वती सदन प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। इस अवसर पर सुरक्षाबलों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

ध्वजारोहण के बाद संबोधन में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा – “स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए गौरव और सम्मान का दिन है। यह केवल एक तिथि नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी, आत्मबलिदान, संघर्ष और साहस की अमर गाथा का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि यह दिन आत्ममंथन का भी अवसर है – हमें सोचना होगा कि जिस मातृभूमि के लिए हमारे पूर्वजों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उसके लिए आज हम क्या योगदान दे रहे हैं।

विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्रो. सिंह ने कहा – “आप भाग्यशाली हैं कि आपको विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है। यह अवसर जीवन में बार-बार नहीं मिलता। इसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनाइए, अपने माता-पिता के सपनों को साकार कीजिए। विश्वविद्यालय का संकल्प है कि हम आपको उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण प्रदान करेंगे।”

समारोह में देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति शिक्षकों ने दी, जिससे माहौल राष्ट्रभक्ति के रंग में डूब गया। सरस्वती सदन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश सिंह ने किया, जबकि मुख्य समारोह का संचालन कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने संभाला।

इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. राज कुमार, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. गिरधर मिश्र, प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ. रसिकेश, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. चंदन सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. मनोज पांडेय, उप कुलसचिव अमृत लाल, अजीत सिंह, बबिता सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, सुशील प्रजापति समेत सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!