जौनपुर।
खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित 35 जरूरतमंद मरीजों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 60 लाख 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई गई है। यह सहायता उन मरीजों को प्रदान की गई है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी और जो उचित इलाज कराने में असमर्थ थे।
यह मदद 10 अप्रैल 2025 से 3 जून 2025 के बीच दी गई, ताकि समय रहते मरीजों का इलाज हो सके और उनके जीवन को बचाया जा सके।
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इस मानवीय पहल के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनकल्याण को लेकर जो संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया गया है, वह सराहनीय है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी किसी जरूरतमंद को इलाज के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।