चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त चोरी के माल सहित गिरफ्तार

Share

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के दिनांक 16.03.25 को थाना क्षेत्र बक्शा के ग्राम उटरूकला में एक व्यक्ति का रूपया व मोबाइल चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 83/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ.नि. रणजीत कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना के क्रम में घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त लवकुश यादव पुत्र स्व. जवाहिर यादव नि. ग्राम लखेसर थाना बक्शा जौनपुर अवनीश यादव पुत्र अटल यादव निवासी ग्राम हरिरामपुर थाना सिकरारा जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर कल मंगलवार को समय 10.45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व चोरी गये रूपये में अभियुक्त लवकुश के पास से 1600 व अवनीश के पास से 1200 रूपये बरामद कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम***
उ.नि. रणजीत कुमार, हे.का. शमीम अख्तर, का.अखिलेश यादव थाना बक्शा, जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!