नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि/सभासद व ईओ ने कर्मचारियों संग झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

Share

संवाददाता : पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी और ईओ प्रदीप गिरी ने सभासद और कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसी के साथ प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन हुआ।बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी और ईओ प्रदीप गिरी ने सभासद और सभासद प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। सभी ने सस्वर रघुपति राघव राजाराम का गायन किया। इसके बाद सभी ने मिलकर नगरपालिका गेट से लेकर थाना रोड तक सड़क पर झाड़ू लगाया और सभी को साफ़ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर ईओ ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूरे नगर में नगरपालिका के सफाई कर्मियों ने अभियान चलाकर सफाई करते हुए पूरे नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि शासन के मंशानुरूप स्वच्छता पखवाड़ा भव्यता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, सभासद राम प्रसाद मोदनवाल और छेदी लाल वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अभियान को सफल बनाने में राम प्रसाद मोदनवाल, परवेज भाई, सुभान भाई, शिव प्रसाद, अमरनाथ, राम मिलन, शिम प्रकाश सिंपू, विजय जायसवाल, सिकंदर साहू, गणेश चौहान , छेदीलाल वर्मा आदि सभासद, सभासद प्रतिनिधि समेत लेखाकार सुरेश मौर्या, आर आई सुरेंद्र शर्मा, लिपिक श्रीराम शुक्ला, लिपिक अवधेश, राम अवतार, संदीप, अकलाख, फिरोज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!