शाहगंज में, 13 अगस्त को होगा भव्य आयोजन
पूर्वांचल लाइफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर शाहगंज।
आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शाहगंज एक अद्भुत साहित्यिक-सांस्कृतिक शाम का गवाह बनेगा। “एक शाम वतन के नाम – जश्न-ए-आज़ादी मुशायरा व कवि सम्मेलन” का भव्य आयोजन 13 अगस्त को होटल शाहगंज पैलेस में रात्रि 8 बजे से होगा।
कार्यक्रम के कन्वेनर व ऑर्गेनाइज़र डॉ. तारिक़ शैख़ और मुस्तक़ीम अहमद ने संयुक्त रूप से बताया कि यह आयोजन साहित्य, देशभक्ति और सामाजिक सौहार्द का अनूठा संगम होगा। उन्होंने कहा, “मुशायरा और कवि सम्मेलन आपसी भाईचारे का बेहतरीन प्रतीक हैं। इसी उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।”
इस शाम में देश के नामचीन कवि और शायर अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे। मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे –
कवि बिहारी लाल अंबर
शायर जावेद सुल्तानपुरी
शायर साजिद प्रतापगढ़ी
कवयित्री आराधना शुक्ला, शाइस्ता सना, प्रतिभा यादव, रीना तिवारी
शायर तैय्यब नक़्क़ाश और रजब अली
मुख्य अतिथि:
कौशल किशोर (पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार)
कृपा शंकर सिंह (पूर्व गृह राज्य मंत्री, महाराष्ट्र)
विधायक रमेश सिंह
विशिष्ट अतिथि:
अजीत सिंह चौहान
पुलिस उपाधीक्षक
आयोजक डॉ. तारिक़ शैख़ ने नगरवासियों और जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस साहित्यिक और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम में शामिल होकर भाईचारे और एकता के संदेश को मजबूती दे।