पूर्वांचल लाइफ़ पंकज जायसवाल
जौनपुर शाहगंज। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का महापर्व शुक्रवार को शाहगंज में उल्लास और परंपरा के संग मनाया गया। सुबह से ही घंटाघर, सब्जी मंडी, जेसीज चौक और स्टेशन रोड पर सजी राखियों, पूजन सामग्री और मिठाइयों की दुकानों पर रौनक देखने को मिली।
शुभ मुहूर्त में अमिता जायसवाल, सविता, ललिता, सुमन, किरण, रुचि, अनामिका, शशि, शांति सहित कई बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु, सुख और समृद्धि की कामना की। बदले में भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर जीवनभर रक्षा का वचन निभाने का संकल्प दोहराया।
घर-घर में तिलक, आरती और मिठाइयों के साथ पर्व की खुशियां मनाई गईं, तो मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन के जरिए इस पवित्र रिश्ते के लिए मंगलकामनाएं की गईं। रिश्तेदारों के मिलन, हंसी-ठिठोली और पकवानों की खुशबू ने इस रक्षाबंधन को शाहगंजवासियों के लिए यादगार बना दिया।