जनेश्वर मिश्र की 93वीं जयंती पर सपा ने गोष्ठी आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। समाजवादी विचारधारा के स्तंभ और छोटे लोहिया के नाम से विख्यात पंडित जनेश्वर मिश्र की 93वीं जयंती पर मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन होटल रिवर व्यू में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद विचार गोष्ठी में नेताओं ने उनके आदर्शों, संघर्षों और विचारों को याद करते हुए समाजवादी आंदोलन की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि यह एक जन आंदोलन है जिसकी नींव डॉ. राम मनोहर लोहिया, पंडित जनेश्वर मिश्र और मुलायम सिंह यादव ने रखी थी।
उन्होंने कहा, “हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर 2027 में समाजवादी पार्टी की पीडीए सरकार बनाएंगे और उनके अधूरे सपनों को साकार करेंगे। जब-जब जनता के साथ अन्याय होगा, समाजवादी कार्यकर्ता उसका डटकर विरोध करेंगे।”
गोष्ठी को पूर्व एमएलसी ललन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, प्रदेश सचिव सुशील दुबे, वरिष्ठ नेता राजकुमार बिंद, डॉक्टर शबनम नाज़, रत्नाकर चौबे, रमापति यादव, वीरेंद्र यादव, श्याम बहादुर पाल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
इस मौके पर अजय विश्वकर्मा, लालचंद यादव लाले, डॉक्टर सभाजीत यादव, अनवारूल हक गुड्डू, अरुण कुमार प्रजापति, ऋषि यादव, राजा नवाब, कमाल आज़मी, संजीव कुमार साहू, लल्लू गुरु, डॉ प्रेमशंकर यादव, जीलानी खान, दारा सिंह चौहान समेत सैकड़ों सपाजन मौजूद रहे।