डा.अमरनाथ जायसवाल_
गोरखपुर। शहर की ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक संस्था उमंग रंग तरंग के तत्वावधान में तारामंडल स्थित एक होटल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुर सम्राट गायक एवं अभिनेता किशोर कुमार की 96 वां जयंती बड़े ही श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में लोगों ने किशोर दा के गीतों को गाकर उन्हें याद किया। कार्यक्रम निदेशक सूरज भारती एवं उषा भारती ने लोगों को बुके देकर स्वागत किया।
इस मौके पर संजय सिंह, सुप्रिया सिंह, उमेश भास्कर, अनामिका भास्कर, रितेश जायसवाल, सुनीता जायसवाल, डा. पीसी श्रीवास्तव, मीनू श्रीवास्तव, केसी सिंह, मनजीत सिंह, गुरमिंदर कौर, वरुणेन्द्र श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, अनुपमा द्विवेदी, शालिक धर द्विवेदी, नीलम मिश्रा, आदेश जायसवाल, शिवानी जायसवाल, सहित संस्था के अनेक लोग उपस्थित रहें। अंत में हैप्पी लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष मनजीत सिंह एवं संजय सिंह ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उमंग-रंग-तरंग ने हर्षोल्लास से मनाया महान गायक किशोर कुमार की जन्मदिन
