श्रावणी भीड़ में चोरों ने महिला की चेन पार की, पुलिस जांच में जुटी

Share

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील

चंदवक। बुढ़वा मंगल और श्रावणी मेले के अवसर पर हनुमान मंदिर दर्शन को उमड़ी भारी भीड़ के बीच चोरों ने एक महिला की सोने की चेन पार कर दी। घटना बजरंगनगर बाजार निवासी दुर्गावती देवी के साथ हुई, जो मंगलवार को मंदिर में दर्शन करने गई थीं।

दर्शन के दौरान भीड़ का लाभ उठाकर किसी ने बड़ी चालाकी से उनके गले से चेन गायब कर दी। बाहर निकलने पर जब उन्होंने गहने की कमी महसूस की, तो तुरंत चंदवक थाने पहुंचकर तहरीर दी।

थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

त्योहारों में बढ़ रही जेबतराशी और चोरी की घटनाएं

श्रावणी मेले में मंदिरों में उमड़ रही भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिरों में भीड़ के दौरान सतर्क रहें और अपने कीमती सामानों को सुरक्षित रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!