गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह में राम भक्ति की गूंज, कलाकारों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान

Share

कानपुर।
सांस्कृतिक कलाकार सभा द्वारा आयोजित 26वें वार्षिक कार्यक्रम के अवसर पर युगपुरुष गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह बड़े ही भव्य और आध्यात्मिक वातावरण में अर्रा स्थित शकुंतला लॉन में संपन्न हुआ।
समारोह की शुरुआत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी और श्री हनुमान जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुई।

सभा के अध्यक्ष केशव त्रिवेदी एवं महामंत्री कृष्ण स्वरूप शुक्ला ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

अपने उद्बोधन में श्री भदौरिया ने कहा, “तुलसीदास जी भारतीय संस्कृति के अमर स्तंभ हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं में सांस्कृतिक चेतना जागृत होती है और सनातन मूल्यों को बल मिलता है।”

रामलीला मंचन बना समारोह का आकर्षण केंद्र

इस अवसर पर प्रस्तुत की गई श्रीराम लीला ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रामभक्ति के भावों से ओतप्रोत मंचन ने समस्त वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कलाकारों और समाजसेवियों को मिला सम्मान

कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए कला, समाज सेवा और सांस्कृतिक संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को माल्यार्पण, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मनोज शुक्ला द्वारा श्री भदौरिया का विशेष स्वागत किया गया।

सभा के कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, संरक्षक प्रमोद बाजपेई, एवं राजू सिंह चौहान ने बताया कि संस्था वर्षों से निरंतर ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य कर रही है।

विशेष उपस्थिति में कई गणमान्यजन रहे शामिल

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिओम भदौरिया, विकास त्रिपाठी, आशीष अवस्थी, संजीव द्विवेदी, दिनेश तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, राकेश मिश्रा, लक्ष्मी शंकर अवस्थी, इंदर पाल सिंह भदौरिया, व्यास जी, पप्पू सिंह व्यास, राम नारायण मिश्रा, आदित्य सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!