मजदूरी करने वाले रोहित के आधार-पैन से बनी फर्जी फर्म, जालसाजों ने महज़ एक महीने में दिखाया करोड़ों का कारोबार
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)।
धौरहरा मोहल्ले का रहने वाला गरीब मजदूर रोहित कुमार सरोज अचानक तब हैरान रह गया, जब उसे 4 करोड़ 42 लाख रुपये से अधिक का जीएसटी नोटिस थमा दिया गया। रोज़ मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले इस युवक को पता भी नहीं था कि जालसाजों ने उसके नाम पर करोड़ों का फर्जी कारोबार खड़ा कर दिया है।
रोहित के आधार और पैन कार्ड की जालसाजों ने ऐसी साजिश रची कि ‘आर.के. ट्रेडर्स, नीभापुर’ नाम की फर्म बना डाली और महज़ एक महीने में 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपये का टर्नओवर दिखा दिया।
जब विभागीय टीम ने दस्तावेज़ों की पड़ताल की तो पाया कि जून माह में इस फर्म ने 4.42 करोड़ का आईजीएसटी चार्ज तक दाखिल किया है। नोटिस सीधे रोहित के नाम पर आ गया, जिससे उसकी ज़िंदगी में भूचाल आ गया।
पीड़ित रोहित ने थानाध्यक्ष के.के. सिंह को दी गई तहरीर में साफ कहा कि उसका न कोई व्यापार है और न ही कोई पूंजी। वह केवल दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का गुजर-बसर करता है।
जीएसटी विभाग की टीम ने रोहित की बदहाली और वास्तविक स्थिति का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। अब वह प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि उसकी पहचान का दुरुपयोग करने वाले जालसाजों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिले।