जेसीआई मल्टी एलओ मीट में पीहू खरे के नृत्य ने मोहा मन

Share

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भटनागर ने किया सम्मानित

जौनपुर। नगर स्थित एक होटल में जेसीआई द्वारा आयोजित मल्टी एलओ मीट का शुभारंभ प्रतिभाशाली कलाकार पीहू खरे के सुंदर गणेश वंदना नृत्य से हुआ। उनके मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित जनों का मन जीत लिया। इस अवसर पर जेएफएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (क्षेत्र ई) सिद्धार्थ भटनागर ने पीहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

यह भव्य आयोजन 2 अगस्त 2025, शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें जोन प्रेसिडेंट जेएफडी गौरव अरोड़ा, जोन वाइस प्रेसिडेंट जेएफएम सोनम चतुर्वेदी और टूर कोऑर्डिनेटर जेएफएम गौरव सेठ की उपस्थिति रही।

इस मौके पर जेसीआई की विभिन्न स्थानीय इकाइयों के अध्यक्षों ने अपनी-अपनी कार्यक्षमता रिपोर्ट प्रस्तुत की:

जेसी नीरज श्रीवास्तव – अध्यक्ष, जेसीआई जौनपुर
जेसी ज्योति श्रीवास्तव – अध्यक्ष, जेसीआई जौनपुर चेतना
जेसी अवनीश केशरवानी – अध्यक्ष, जेसीआई जौनपुर युवा
जेसी दीपा सेठ – अध्यक्ष, जेसीआई शाहगंज सिटी
जेएफडी विनायक गुप्ता – अध्यक्ष, जेसीआई शाहगंज संस्कार,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भटनागर ने जेसीआई के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला और सभी अध्यक्षों की उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना की।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेसी अनिल सिंह,
पास्ट जोन प्रेसिडेंट जेसी आलोक सेठ,
पास्ट जोन प्रेसिडेंट जेसी राधे रमन जायसवाल,

जेएफएम गुलाम साबिर, जोन कोऑर्डिनेटर जेसी विशाल गुप्ता, जेसी मीरा अग्रहरि, जेसी आकाश केशरवानी सहित अन्य सम्मानित सदस्य।

जोन प्रेसिडेंट गौरव अरोड़ा ने सभी अध्यक्षों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!