“शिवपूजन पाण्डेय”
मुंबई। मुलुंड स्थित महाकवि कालीदास नाट्य मंदिर में माध्यमिक शिक्षक संघ व पतसंस्था सहकार मित्र सुरेश डावरे अमृत महोत्सव में डॉ अमर बहादुर, दिलीप कुमार यादव को साने गुरुजी जीवन गौरव सम्मान सम्मानित किया गया। बताते चलें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अरुण गुजराथी, शिक्षण संचालक महाराष्ट्र पुणे डॉ.महेश पालकर एवं संघ के अध्यक्ष सुरेश डावरे ने डॉ अमर यादव को पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में सुप्रसिद्ध शिक्षक नेता आप्पा बागल के साथ ही शिक्षक मिलिंद चिन्नी भी साने गुरुजी जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित हुए। डॉ अमर यादव को यह पुरस्कार दिए जाने पर अनेक प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें बधाई दी।
साने गुरुजी जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ अमर यादव
