पुलिस लाइन में लगा स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच: आईएमए ने लगाया निःशुल्क मेडिकल कैंप

Share

पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की स्वास्थ्य जांच

जौनपुर।
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) जौनपुर द्वारा रविवार, 3 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन परिसर में एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक जौनपुर तथा आईएमए अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर करीब 40 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में निम्न सेवाएं प्रमुख रहीं:

सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण
ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच
नेत्र परीक्षण
हड्डी व त्वचा रोग परामर्श
महिला स्वास्थ्य जांच
मुफ्त दवाओं का वितरण
डॉ. शुभा सिंह ने कहा,

“पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा में दिन-रात तैनात रहते हैं, ऐसे में उनका स्वास्थ्य सर्वोपरि है। यह शिविर उनके स्वास्थ्य के प्रति हमारी एक छोटी सी सेवा भावना है।”

पुलिस अधीक्षक ने आईएमए की पहल की सराहना करते हुए कहा,

“आईएमए द्वारा आयोजित यह शिविर पुलिस परिवारों के लिए बेहद लाभकारी है। इस प्रयास से पुलिसकर्मियों को नियमित स्वास्थ्य जांच का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।”

कार्यक्रम की सफलता में पुलिस विभाग और आईएमए जौनपुर इकाई के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। इस सेवा भावपूर्ण आयोजन को सभी उपस्थितों ने अत्यंत उपयोगी और सराहनीय बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!