जौनपुर। डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही केअभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत श्रीमती प्रतिमा वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जलालपुर द्वारा अभियुक्त किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू नि0 कसेरूपूरेदयाल थाना सुरेरी, जौनपुर हालपता श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय जलालपुर जौनपुर उपरोक्त द्वारा लगभग चार वर्ष पूर्व मृतक डा0 तिलकधारी पटेल के साथ मिलकर जलालपुर मे हास्पिटल चला रहे थे, कि कुछ दिन बाद ही विवाद होने पर डा0 तिलकधारी द्वारा अपना अलग हास्पिटल साई बाल चिकित्सालय के नाम से खोलकर चलाने लगे एवं किशन सिंह द्वारा अलग अस्पताल श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय के नाम से खोलकर चलाने लगे। डाक्टर तिलकधारी का अस्पताल अच्छे ढंग से चलने लगा जिससे पास मे ही अभियुक्त किशन सिंह का अस्पताल ठीक से न चलने के कारण किशन सिंह, डा0 तिलकधारी से द्वेष रखने लगा। इस प्रतिद्वन्दिता के कारण किशन सिंह ने पेशेवर अपराधी व सहअभियुक्तों महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 2. मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव नि0 गनेशपुर थाना बरसठी, जनपद जौनपुर 3. अनुज यादव पुत्र कृपाशंकर यादव नि0 खुशहुपुर थाना बक्शा,जौनपुर जौनपुर के साथ मिलकर डा0 तिलकधारी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी, जिसके कारण बाजार व आसपास के क्षेत्रो मे इस घटना से आम जनमानस में काफी भय व आतंक का माहौल व्याप्त हो गया था। जिनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही मु0अ0सं0 140/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 1986 की कार्यवाही की गई।
Related Posts
कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों की इकतालीस जोड़ियों ने की जोर-आजमाइश
- AdminMS
- December 26, 2023
- 0
दरोगा पर प्रताड़ित करने का लगा आरोप, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
- AdminMS
- November 13, 2024
- 0