एसएनबी इंटर कॉलेज में पुस्तक वितरण और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Share

मालती देवी फाउंडेशन ने किया पहल, छात्राओं को दी निशुल्क पुस्तकें, कैंसर से बचाव की दी जानकारी

जौनपुर। गद्दीपुर कजगांव स्थित एसएनबी इंटर कॉलेज में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद छात्राओं को मालती देवी फाउंडेशन द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। साथ ही, छात्राओं को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंसर व रोबोटिक सर्जरी के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार दुबे ने पुस्तकें वितरित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना भी उतना ही आवश्यक है। कैंसर के लक्षण, कारण, बचाव और नियमित जांच के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने छात्राओं को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलख नारायण दुबे, मुंबई से आए शिक्षक राम जनम दुबे, कपिल दुबे और विद्यालय के प्राचार्य डी.एस. चौबे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय प्रबंधक संतोष मिश्रा ‘सुग्गु’ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि फाउंडेशन का यह प्रयास छात्राओं के समग्र विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शिक्षा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति भी छात्राओं को जागरूक करना रहा, जिसे सभी ने सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!