सारनाथ महादेव मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक
जौनपुर (बक्शा)। श्रावण मास के अंतिम और चौथे शनिवार को बक्शा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध स्वयंभू सारनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर चार बजे से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से जलाभिषेक व पूजन अर्चन किया।
मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भक्त कतारबद्ध होकर पहुंचे। पूरे दिन भक्तों की आवाजाही बनी रही। मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रावण मास के इस पावन अवसर पर भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए दूर-दराज़ से भक्त पहुंचे हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भारी पुलिस बल तैनात रहा, जो लगातार मेले में गश्त करता रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर और आस-पास की व्यवस्था को सुसंगठित रखा गया ताकि भक्त बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें।
श्रावण मास के इस अंतिम शनिवार को शिवभक्तों की आस्था ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भक्ति में शक्ति है और श्रद्धा से बड़ा कोई आयोजन नहीं।