पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज नगर स्थित रोडवेज डिपो पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा का चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी निर्वाचन अधिकारियों दिनेश कुमार यादव और उमाशंकर यादव ने की।
घोषित परिणामों के अनुसार:—–
अध्यक्ष, स्वतंत्र कुमार यादव
उपाध्यक्ष, पन्नालाल बोस
मंत्री, विवेक कुमार सिंह
क्षेत्रीय प्रतिनिधि, रामचंद्र यादव
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी उम्मीदवारों का जोरदार स्वागत किया गया। संस्था के सदस्यों ने पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए नव-निर्वाचित टीम को बधाई दी।
चुनाव स्थल पर मौजूद प्रमुख सदस्य: रामधारी (SF), अखिलेश चौरसिया, विनोद कुमार, गिरीश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, रामाशंकर यादव, राकेश नाथ वर्मा, विजय मिश्रा, दीनानाथ सिंह, शरद सिंह और रामचंद्र यादव।
शाखा के सभी सम्मानित सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई।