शाहगंज जौनपुर ।सहसामाजिक सौहार्द व मानवीय संवेदना की मिसाल बनीं प्रोफेशनल मॉडल डाली जोशी ने एक बार फिर अपनी सकारात्मक सोच और सेवाभाव से सभी का दिल जीत लिया। अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने सदरुद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर न केवल बच्चों के साथ केक काटा, बल्कि उन्हे शैक्षणिक सामग्री एवं अलमारी व कहानी की पुस्तक वितरित कर एक नई प्रेरणा भी दी।
भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश जायसवाल ने बच्चों को कहानी की किताब के बारे में जानकारी दी ।
प्रोफेशनल मॉडल डाली जोशी ने विद्यालय परिसर में इस भावपूर्ण प्रेरणादाई पहल ने न केवल बच्चों, बल्कि मौजूद सभी अतिथियों को भावुक कर दिया। बच्चों के साथ उन्होंने खुलकर संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का सहजता से उत्तर भी दिया।
प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि ने बच्चों से प्रोफेशनल मॉडल डाली जोशी का परिचय कराते हुए कहा, “इनका जीवन संघर्षपूर्ण होते हुए भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। ये बच्चों के लिए एक सजीव उदाहरण हैं कि आत्मसम्मान और सेवा की भावना से हर कोई समाज में बदलाव ला सकता है।
इस अवसर पर समाजसेवी युवा नेता भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश जायसवाल, अरुण चौहान युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सहित विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
डाली जोशी की सुंदरता, मुस्कान और मातृत्व भाव ने विद्यालय परिसर को उत्सव जैसा बना दिया। उन्होंने कहा, “बच्चों की मुस्कान ही मेरी असली कमाई है। समाज चाहे कुछ भी कहे, लेकिन जब तक दिल में सच्चाई और सेवा की भावना है, तब तक इंसान छोटा नहीं होता।”
इस तरह प्रोफेशनल मॉडल डाली जोशी ने न सिर्फ जन्मदिन मनाया, बल्कि समाज को प्रेम, समर्पण और समानता का सशक्त संदेश भी दिया।