पूर्वाचल लाइफ / हंसराज कनौजिया
मुंबई : मुंबई फायर ब्रिगेड लढाऊ कामगार सेना की 56वीं वर्षगांठ हाल ही में शिवसेना भवन दादर में आयोजित की गई थी। बाबा कदम साहेब की अध्यक्षता एवं महासचिव और पूर्व महापौर श्रीमती किशोरीताई पेडणेकर की उपस्थिति में इसका समापन हुआ। बैठक में म्युनिसिपल कर्मचारी कामगार सेना के उपाध्यक्ष डॉ.संजय कांबले-बापेरकर उपस्थित थे। कामगार सेना अध्यक्ष बाबा कदम ने कहा कि जिस तरह से मुंबई फायर फोर्स लढाऊ कामगार सेना ने कर्मचारियों के मुद्दों को हल किया है, उसके कारण अब “लढाऊ कामगार सेना” फायर फोर्स में यूनियन नंबर 1 होगी। वही,कामगार सेना यूनियन के उपाध्यक्ष डॉ. बापेरकर ने इस बात की सराहना की कि कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत तलेकर के नेतृत्व में उनकी टीम फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के सभी सवालों का सफलतापूर्वक समाधान कर रही है। इस सभा में संघटन की घोषित कार्यकारणी-कार्याध्यक्ष – प्रशांत तळेकर, उपाध्यक्ष – दिनेश सावंत ,किशोर म्हात्रे, चिटणीस-मिलिंद वळंजू, उमेश सिंहासने ,अनिल खराटे, खजिनदार -दशरथ घनवट, उपचिटणीस -अफजल कागदी, पुष्कर शिंदे, संतोष वरवडेकर, सदस्य- निवृत्ती इंगवले, विनोद सूर्यवंशी प्रेमसिंग चव्हाण,मिलिंद चाबुकस्वार, कांचन मुंडे, सल्लागार- नारायण केदार,राजाराम धुरी ,दामोदर पांडकर उपस्थित थे। बैठक में संगठन द्वारा वर्ष 2023 में किये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।संस्था के प्रयास से मुख्य रूप से 195 अग्निशामकों को मुख्य अग्निशामक के पद पर पदोन्नत किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत तलेकर ने कहा कि संगठन ने सेवानिवृत्त दावों को प्राप्त करने के लिए वरिष्ठ स्तर पर प्रयास किए हैं और संगठन कर्मचारियों के अन्य सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए।