जौनपुर। नगर स्थित मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज का सभागार रविवार को उस समय ऊर्जा, उत्साह और अनुशासन से गूंज उठा, जब योगासन स्पोर्ट्स एलायंस एसोसिएशन के तत्वावधान में मीरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु, योगा फेडरेशन जौनपुर की अध्यक्ष रजनी साहू, संरक्षक रामजी साहू, सहकार भारती अध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू, डॉली गुप्ता और मधु गुप्ता ने सहभागिता की।
योग ही जीवन का आधार – अतिथियों का उद्बोधन
समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने योग की प्राचीन भारतीय परंपरा को जीवनशैली से जोड़ते हुए कहा, “योग केवल शरीर नहीं, मन और आत्मा को भी शुद्ध करता है।” उन्होंने शिव तांडव स्तोत्र के मंत्रोच्चारण से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने योग को वैश्विक पहचान दिलाई है। आज हर नागरिक को योग को अपनाना चाहिए।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा,
“योग से युवा न केवल नशे से दूर रहेंगे, बल्कि वे मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनकर राष्ट्र निर्माण में प्रभावी योगदान दे सकेंगे। योग को खेल से जोड़कर प्रदेश सरकार ने इसे एक नया आयाम दिया है।”
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्य और अन्य अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में 300 से अधिक बच्चों की भागीदारी:———-
8 से 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के करीब 300 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में अपने योग कौशल का प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
प्रमुख विजेता इस प्रकार रहे:
8-10 वर्ष बालिका वर्ग:
प्रथम: राधिका गिरी
द्वितीय: अनन्या निषाद, साक्षी सिंह, आरोही मौर्य
तृतीय: यशिका मौर्य, अदिति वर्मा, वेदिका
8-10 वर्ष बालक वर्ग:
प्रथम: करुणा निदान
द्वितीय: आयुष्मान साहू, शौर्या सिंह, दिव्यांश सिंह
तृतीय: उमंग, वृहद गुप्ता, शिवांश यादव
(अन्य आयु वर्गों के विजेताओं की सूची संक्षेप में अलग सूचीबद्ध की जा सकती है यदि आप चाहें।)
विशेष प्रस्तुतियां और ग्रुप परफॉर्मेंस ने बटोरी तालियां
ऋषि योग संस्थान ग्रुप ने ग्रुप योग परफॉर्मेंस में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मां दुर्गा जी स्कूल ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहा।
आर्टिस्टिक सिंगल, पेयर और रिदमिक योगा के विभिन्न वर्गों में श्रेया सिंह, श्रेया यादव, कुमकुम सोनी, व प्रियांशी साहू जैसे प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
विभिन्न विद्यालयों से हुई भागीदारी
प्रतियोगिता में ऋषि योग संस्थान, लर्नर्स, शिया कॉलेज, मां दुर्गा जी स्कूल, एबीएस, तारा कॉन्वेंट, नेहरू बालोद्यान आदि संस्थानों के बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम में गणमान्य जनों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में जिले के अनेक सम्मानित अतिथि और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
डॉ. तेज सिंह, रामसूरत मौर्य, अमित श्रीवास्तव, पीयूष गुप्ता, कमलेश निषाद, अनिल गुप्ता (सभासद), प्रीति गुप्ता, नीरज शाह, रोहित सेठ, गीतांजलि अध्यक्ष, अर्चना सिंह, ममता साहू, कुसुम साहू, सहित अनेक विशिष्ट जन शामिल थे।
संचालन और सहयोग
कार्यक्रम का कुशल संचालन सलमान शेख ने किया। कोषाध्यक्ष रचित साहू, तनिष्का साहू, अनुष्का साहू, आकाश सिंह, राहुल सिंह, ऋषि साहू, और रितमिक साहू सहित समर्पित टीम ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में आयोजकों का आभार
कार्यक्रम के समापन पर महासचिव डॉली गुप्ता और संयोजक मधु गुप्ता एवं इंदिरा जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया।