कहा – “पीड़ितों को न्याय और अपराधियों पर शिकंजा होगा मेरी प्राथमिकता”
संवाददाता : आनन्द कुमार |
जौनपुर। बजरंग नगर पुलिस चौकी को नया नेतृत्व मिल गया है। रामकुमार ओझा ने बतौर चौकी प्रभारी कार्यभार संभालते हुए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। पूर्व प्रभारी राजेश राम का तबादला जफराबाद थाने में उप निरीक्षक के पद पर कर दिया गया है।
कार्यभार ग्रहण करते ही श्री ओझा ने कहा कि जनता को न्याय दिलाना और अपराध पर अंकुश लगाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधियों के लिए किसी प्रकार की रियायत नहीं होगी, उनके खिलाफ सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
चौकी प्रभारी ने यह भी साफ किया कि पुलिस परिसर को दलाल-मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा। आमजन की समस्याएं सीधे सुनी जाएंगी और हर शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई होगी।
स्थानीय नागरिकों को नए चौकी प्रभारी से न्याय की उम्मीद जगी है। लोगों को विश्वास है कि रामकुमार ओझा के नेतृत्व में कानून व्यवस्था और मजबूत होगी।