सिंगरामऊ, जौनपुर।
पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने सोमवार को एक सराहनीय कदम उठाया। संस्था द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” और “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” अभियानों के अंतर्गत सिंगरामऊ में भव्य जागरूकता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह ने कहा,——-
“यह समय है जब हमें प्रकृति के साथ अपना रिश्ता फिर से मजबूत करना होगा। जल संकट और पर्यावरण असंतुलन आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा खतरा है। इन अभियानों का उद्देश्य न केवल प्रकृति की रक्षा करना है, बल्कि भावी पीढ़ियों को एक हरा-भरा और जल संपन्न भविष्य देना है।”
इस अवसर पर यूबीआई के शाखा प्रबंधक श्री अभय कुमार गुप्ता ने कहा,
“’एक पेड़ मां के नाम’ सिर्फ एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं, बल्कि मातृत्व प्रेम और सम्मान का प्रतीक भी है। यह पहल दिल से जुड़ने वाली है।”
सैकड़ों पौधों का रोपण-जीवन को हरियाली से जोड़े रखने का संकल्प
कार्यक्रम में आम, अमरूद, नींबू, जामुन, बेल, शीशम, अर्जुन सहित सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया और स्थानीय लोगों को वितरित भी किया गया। पौधों के साथ जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हुए एक महीने तक नियमित देखभाल और वृक्ष रक्षा का संकल्प लिया गया।
वर्षा जल संचयन को लेकर जनजागरूकता:———–
कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्षा जल को बचाने हेतु घरों में सस्ते और सरल तकनीकों को अपनाया जाएगा, ताकि जल का संरक्षण हो सके और जलस्तर को संतुलित किया जा सके।
इस अभियान में संस्था की कोषाध्यक्ष शीला दुबे, कबूतरा देवी, पट्टी देवी, शोभावती, संगीता देवी, दर्जनों महिलाओं, बच्चियों और संस्था के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संदेश:———
“प्रकृति को बचाने का हर छोटा कदम एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है। एक पौधा, एक बूंद जल – यही है सच्चा योगदान। आइए, हम सब मिलकर इस हरित क्रांति में सहभागी बनें।”